108 पीएसी जवानों ने किया पासिग आउट परेड

- डीआईजी ने ली परेड की सलामी दिलाई कर्तव्य निर्वहन की शपथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 11:21 PM (IST)
108 पीएसी जवानों ने किया पासिग आउट परेड
108 पीएसी जवानों ने किया पासिग आउट परेड

जासं, बहराइच : परेड सावधान। परेड बाजू शस्त्र। परेड जरनल सैल्यूट। सलामी शस्त्र। सावधान टोली नंबर एक विश्राम। जोश व उत्साह से लबलेज नौजवानों के मुंह से यह आवाजें पुलिस लाइन में सुबह साढ़े नौ बजे चल रही पछुवा हवाओं के बीच गूंजी। मौका था पुलिस लाइन में 26वें दीक्षांत परेड का। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की तालियां जवानों के एक साथ उठ रहे कदमताल को जोश बढ़ाने का काम कर रही थीं। डीआइजी व एसपी ने पीएसी जवानों के परेड की सलामी लेते हुए प्रशिक्षण में शामिल रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में 26 वां दीक्षांत परेड कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी देवी पाटन मंडल डॉ. राकेश सिंह रहे। पासिग आउट परेड का संचालन प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी राम बाबू, द्वितीय कमांड रिक्रूट आरक्षी राज रतन शुक्ल व तृतीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी विमलेश कुमार द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। चार टोलियों में सात प्रशिक्षकों ने 24 दिसंबर 2019 से छह माह का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें अधिकतम अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षी को डीआइजी ने पुरस्कृत किया। डीआइजी ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच जो नजदीकी संबंध होना चाहिए वह कई बार परिस्थितियों के कारण बाधित हो जाता है, लेकिन व्यवस्थित प्रशिक्षण के बाद यह पुलिसकर्मी जब किसी अभियान से जुड़ेंगे तो इनकी तारीफ होगी। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को नियमित व्यायाम अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिग करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसपी डॉ. विपिन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी