बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं अभिभावक

मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं अभिभावक
बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं अभिभावक

जासं, श्रावस्ती : मिशन शक्ति अभियान के तहत तीसरे दिन हरिहरपुररानी ब्लॉक के खैरीकला में नोडल अधिकारी/प्रदेश की निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सी. इंदूमती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया। इकौना ब्लॉक के कंजड़वा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, डीएम व एसपी ने महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी।

भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। जरूरत इस बात की है कि बिना भेदभाव के हम अपने बेटियों को भी पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं। नोडल अधिकारी सी. इंदूमती ने खैरीकला, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज, भिनगा के वार्ड नंबर 15 व टंडवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत शक्तिपरी, लैंगिक समानता, लैंगिक हिसा की रोकथाम, पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, घरेलू हिसा व दहेज कानून के तहत महिलाओं के प्रति होने वाली हिसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास और हिसा करने के लिए दंड का प्रावधान जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बेटियों से अपील किया कि वे पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई पूरी करें और आगे बढ़ें। डीएम टीके शिबु ने महिलाओं पर होने वाली हिसा/उत्पीड़न पर चिता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी समाज की धुरी है, उसके बिना संसार अधूरा है। डीपीओ आशा सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। एसपी अरविद कुमार मौर्य द्वारा पाक्सो कानून व लैंगिक उत्पीड़न, महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की। जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह, एसडीएम प्रवेंद्र कुमार, खैरीकला के ग्राम प्रधान कमलेश जायसवाल मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग की एलईडी वैन से महिलाओं एवं बेटियों के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फिल्म दिखाकर प्रचार-प्रसार किया गया।

chat bot
आपका साथी