बेहतर शिक्षा के लिए जागरूकता पदयात्रा

संसू, बहराइच : रिसिया ब्लॉक के कग्गर गांव में नई पहल परियोजना के तहत विद्यालयों में गुणवत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 11:21 PM (IST)
बेहतर शिक्षा के लिए जागरूकता पदयात्रा
बेहतर शिक्षा के लिए जागरूकता पदयात्रा

संसू, बहराइच : रिसिया ब्लॉक के कग्गर गांव में नई पहल परियोजना के तहत विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से लोगों को बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया गया।

प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व मदरसा के बच्चों ने सबको समान व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई पहल परियोजना के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। यात्रा में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिला समन्वयक विजय शुक्ला ने बताया कि परियोजना की ओर से युवा सम्मेलन, शिक्षा जागरूकता पदयात्रा, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व चौपाल का आयोजन कर स्कूलों में बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। इसमें ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों से भी सहयोग मांगा जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश, प्रदीप कुमार, वकील अहमद, छत्रपाल, राजेंद्र कुमार, खलील समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी