कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में कारगर होगा आक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 10:29 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में कारगर होगा आक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में कारगर होगा आक्सीजन कंसंट्रेटर

बहराइच : कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। संभावित तीसरी लहर में संसाधनों की कमी न होने पाए इसके पूरे प्रयास विभाग कर रहा है। इसी के मद्देनजर सदर विधायक ने संस्थाओं की ओर से उपलब्ध कराए गए आक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा।

सदर विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि व‌र्ल्ड विजन इंडिया ने जिला चिकित्सालय को 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर देकर सराहनीय कार्य किया है। इससे जरूरतमंद मरीजों को समय से आक्सीजन मुहैया हो सकेगा। कहा कि आपदा की इस घड़ी में संस्था ने पुनीत कार्य किया है। यह आक्सीजन कंसेंट्रेटर गंभीर कोरोना मरीजों एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए महर्षि बालार्क चिकित्सालय में पहले ही आक्सीजन प्लांट भी लगवाया जा चुका है। ऐसे में अब मरीजों को आक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने व‌र्ल्ड विजन इंडिया व कोरिया सिसन कोईका की ओर से आक्सीजन कंसंट्रेटर सीएमओ डा.एसके सिंह व सीएमएस डा. ओपी पांडेय की सुपुर्दगी में दिया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक सुमंता कुमार डीगल, कोआर्डिनेटर अमर सिंह, सुभाष राणा, मेडिकल कालेज प्रिसिपल डा.अनिल के साहनी, डीपीएम सरजू खान, रिजवान मौजूद रहे। ----------------------

सहकारिता मंत्री ने कोरोना वारियर्स को किया मेडिकल किट का वितरण

कैसरगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने एएनएम, आशा व संगिनी को पिरामिल फाउंडेशन व नीति आयोग की ओर से उपलब्ध कराए मेडिकल किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमणकाल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जो सराहनीय है। उन्होंने सतर्कता बरतने व मास्क के प्रयोग पर जोर दिया। इस मौके पर सीएमओ डा. एसके सिंह, प्रमुख संदीप सिंह विसेन, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, शिव सहाय सिंह, प्रभात सिंह, कौशलेंद्र चौधरी, शुएब अहमद मौजूद रहे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गोष्ठी

नानपारा : पिरामल व स्वास्थ्य नीति आयोग ने की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए ब्लाकस्तरीय गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय कुमार वर्मा रहे। संगठन के ब्लाक परिवर्तन अधिकारी हनुमंत प्रजाति ने कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव की जानकारी दी। 98 प्रतिभागियों को पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स का वितरण किया गया। प्रमुख की बहू डा. निधि वर्मा ने बेहतर कार्य के लिए एएनएम, आशा व संगिनी को टिफिन बाक्स दिया। इस मौके पर कृपाराम, डा. एसके वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, अशोक पोरवाल, मुहम्मद अहमद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी