कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में हिदू संगठनों में उबाल

लखनऊ में शुक्रवार को हुए हिदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष व हिदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न हिदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। आरोपितों की गिरफ्तारी व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। हिदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई। परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराने व पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। दाऊजी सोनी सत्येंद्र शुक्ला अमरेंद्र जायसवाल सूर्य प्रताप जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से भी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में हिदू संगठनों में उबाल
कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में हिदू संगठनों में उबाल

बहराइच : लखनऊ में शुक्रवार को हुए हिदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष व हिदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न हिदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। आरोपितों की गिरफ्तारी व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। हिदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई। परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराने व पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। दाऊजी सोनी, सत्येंद्र शुक्ला, अमरेंद्र जायसवाल, सूर्य प्रताप जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से भी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। इसमें आरोपितों की गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर फांसी की सजा दिए जाने समेत अन्य मांगें की गई। नागा शर्मा, राधेश्याम त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह, भानु प्रताप मिश्र, अरविद शुक्ला, अमरेंद्र मिश्र, आशीष मिश्र, सर्वेश पांडेय, दिलीप त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। शिवसेना की ओर से भी प्रदर्शन किया गया। अर्जुन पंडित शिवाकांत ने बताया कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा के लिए गनर तैनात किए गए थे। घटना के दिन उन्हें छुट्टी क्यों दी गई, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि सभी हिदू नेताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाय। पंकज कुमार, रामजी मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। बजरंग दल की बैठक नानपारा स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें हिदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर विरोध जताया गया। परिवारजनों की सुरक्षा व मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की गई। अजय सिंह, विपिन त्रिपाठी, पंकज तिवारी, श्यामजी मिश्रा, संजय गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। शिवसेना (किसान सेना) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व में शोकसभा हुई। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आरोपितों की गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की गई। सत्या पंडित, मनोज सिंह, उमाशंकर तिवारी, चुनमुन पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी