टाप- जागते रहो.., सो रही है पुलिस

संसूकैसरगंज(बहराइच) कैसरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वादातों से ग्रामीण दहशतजदा है। घटनाओं को रोकने में नाकाम दिख रही पुलिस के कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने अब गांव गांव टोली बनाकर स्वंय पहरेदारी शुरू की है। लाठी डंडो से लैस ग्रामीण जागते रहो पुलिस सो रही है कि आवाज भी लगाते है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 11:39 PM (IST)
टाप- जागते रहो.., सो रही है पुलिस
टाप- जागते रहो.., सो रही है पुलिस

संसू,कैसरगंज(बहराइच) : कैसरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीण दहशतजदा है। घटनाओं को रोकने में नाकाम दिख रही पुलिस के कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने अब गांव -गांव टोली बनाकर स्वंय पहरेदारी शुरू कर दी है। लाठी-डंडो से लैस ग्रामीण जागते रहो पुलिस सो रही है कि आवाज भी लगाते हैं।

इसे कानून व्यवस्था से आमजन का खोता विश्वास कहें या फिर लोगों की जागरूकता, ताबड़तोड हुई चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। मंगलवार को तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुड़ौनी में ग्रामीणों ने चोरी की घटना को रोकने के मकसद से रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक पहरेदारी की। यही नहीं चकपिहानी, कसेहरी, वैरीमहेशपुर, हंसना, हतिसी, पबना, नौगइया समेत कई गांवों में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का एक स्वर में कहना है कि चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। इसलिए हम अपने घर और गांव की सुरक्षा के लिए खुद पहरेदारी कर रहे हैं। एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पुलिस पिकेट भी रात में गश्त कर रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी