मूर्ति चोरों तक पहुंच गए पुलिस के हाथ

जांस, बहराइच : हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव स्थित प्राचीन रामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:12 PM (IST)
मूर्ति चोरों तक पहुंच गए पुलिस के हाथ
मूर्ति चोरों तक पहुंच गए पुलिस के हाथ

जांस, बहराइच : हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव स्थित प्राचीन रामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरी हुई तीन मूर्तियों का राजफाश जल्द ही हो सकता है। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीमों ने पड़ोसी जिले से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी गई मूर्तियां भी बरामद की गई है । मूर्ति चोरों को छुड़ाने के लिए कुछ सफेदपोश भी लगातार पुलिस पर दबाव बनाने में जुटे है और प्रदेश की राजधानी में घंटी घनघना रहे है।

दस दिन पूर्व चोरों ने थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव स्थित 250 वर्ष पुराने रामजानकी मंदिर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखी ढाई फीट ऊंची 90 किलो वजनी लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए थे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बहराइच-सीतापुर मार्ग जाम कर कर प्रदर्शन किया था। एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीमें गठित की थी। विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच में जुटी टीमों ने मूर्ति चोरों की गर्दन को दबोच लिया है। जांच टीम को पता चला कि श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र निवासी युवकों ने मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें एक युवक तो एक पार्टी का जिला संयोजक भी बताया गया है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर चोरी हुई मूर्तियों को भी बरामद कर लिया है। सूत्रों का कहना कि पकड़े गए मूर्ति चोरों को छ़ुड़ाने के कई सपेदपोश लखनऊ तक घंटी घनघना रहे है लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकल रहा। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

chat bot
आपका साथी