गैर संचारी रोगों से बचाएंगी आशा व संगिनी

जासं, बहराइच : स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आशा व संगिनी को गैर संचारी र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 11:50 PM (IST)
गैर संचारी रोगों से बचाएंगी आशा व संगिनी
गैर संचारी रोगों से बचाएंगी आशा व संगिनी

जासं, बहराइच : स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आशा व संगिनी को गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें रोगों के लक्षण, कारण, बचाव व निवारण के साथ-साथ समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरने के बारे में जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक मुहम्मद राशिद ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इन हेल्थ सेंटरों के संचालन से पूर्व तैनात चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, केंद्र से संबद्ध एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को गैर संचारी रोगों व एनसीडी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे स्थापित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराया जा सके। इन सेंटरों पर 30 आयुवर्ग के ऊपर सभी स्त्री व पुरुषों की आशा कार्यकर्ताओं की ओर से गैर संचारी रोगों की स्क्री¨नग की जाएगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सी बैक फार्म भी भरेंगी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुगुल किशोर चौबे व चंद्रेश्वर पाठक ने बताया कि समुदाय में लोगों के खान-पान व रहन-सहन की अव्यवस्था से गैर संचारी रोग पांव पसारते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 आशा व संगिनी शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी