बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से दो बच्चों की मौत, 16 भर्ती

तीन की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर चित्र परिचय - 16बीआरएच 9 में फोटो है। संसू बहराइच तराई में बदल रहे मौसम के बीच बुखार का कहर थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित दो बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 16 और बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 11:09 PM (IST)
बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से दो बच्चों की मौत, 16 भर्ती
बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से दो बच्चों की मौत, 16 भर्ती

बहराइच : तराई में बदल रहे मौसम के बीच बुखार का कहर थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती बुखार व बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित दो बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 16 और बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम खनपुरवा निवासी सलमान (12) पुत्र ननकू कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित चल रहा था। गुरुवार को बुखार के साथ झटका आने से हालत गंभीर हो गई। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम उसकी मौत हो गई। पयागपुर थाना क्षेत्र के कठवापुर निवासी पवन कुमार की नवजात पुत्री बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित थी। उसे भी यहां भर्ती कराया गया था। उसकी भी मौत हो गई। जिला अस्पताल में बुखार, डायरिया, निमोनिया व अन्य बीमारियों से पीड़ित आरिफा (4), अनीता (4), सरवर (10), करिश्मा शर्मा (3), शहजादे (3), नितिन (1), तन्नू (2), मोहिनी (1), अनीता (7), नदीम (8), अर्जुन (9), कुलदीप (1), सुहेल (12), रजनीशा (5), आहिद (2) समेत 16 बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिल्ड्रेन वार्ड प्रभारी डॉ.केके वर्मा ने बताया कि बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित नवजात को पीलिया भी हो गया था, जबकि सलमान बेहोशी की हालत में यहां लाया गया। प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

chat bot
आपका साथी