कोरोना जांच के लिए हो रही डोर-टू-डोर स्क्रीनिग

सभी टीमों को दी गई हैंजांच किट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:06 AM (IST)
कोरोना जांच के लिए हो रही डोर-टू-डोर स्क्रीनिग
कोरोना जांच के लिए हो रही डोर-टू-डोर स्क्रीनिग

संसू, कैसरगंज(बहराइच) : कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर-टू-डोर जांच की जा रही है। इसके लिए आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। नोडल अधिकारी एसके सिंह, बीपीएम आदित्य गुप्ता के साथ स्वयं गांव-गांव जाकर इस अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं।

बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ. सिंह ने कैसरगंज के ग्राम चिलवा, अवस्थीपुरवा, पबना में जाकर कोविड-19 की स्क्रीनिग जांच कर रही टीमों का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि यह अभियान जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। कैसरगंज ब्लॉक के 72 ग्रामपंचायतों में घर-घर कोरोना की जांच करने के लिए 63 टीमें व 12 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जांच टीमों को पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर दिए गए हैं, जिससे वे डोर-टू-डोर जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी