बुखार से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

जिला अस्पताल में 36 बच्चे और भर्ती, छह की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर नहसुतिया के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:56 AM (IST)
बुखार से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत
बुखार से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

बहराइच : तराई में बुखार व डायरिया का कहर जारी है। ग्राम नहसुतिया के मजरा गड़रियनपुरवा में कई दिनों से बुखार फैला हुआ है। 24 घंटे में दो सगे भाइयों समेत चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें एक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 36 बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। छह बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। आठ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने पर वार्ड से पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

चित्तौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नहसुतिया के गड़रियनपुरवा में अर्पित (4) व पंकज (9) पुत्रगण राजू कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। निजी चिकित्सकों की देखरेख में बच्चों को इलाज चल रहा था। सोमवार को हालत बिगड़ने पर बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें अर्पिंत को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पंकज ने जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सैयदनगर की लक्ष्मी (9) पुत्री नान्हू बुखार व किशुनपुर निवासी सत्यम (4) पुत्र दीनानाथ की डायरिया से मौत हुई है। गोड़ियनपुरवा में कई और बच्चे भी बुखार से तप रहे हैं। इनमें संजनी (4), सरोजनी (8), मानसी (5), व निखिल (12) शामिल हैं। चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाएं वितरित की हैं। गांव में फैली गंदगी को साफ करने व साफ-सफाई रखने का सुझाव दिया है।

chat bot
आपका साथी