कटान से सहमे ग्रामीण, गृहस्थी समेटने में जुटे

कटान बढ़ने से सहमे ग्रामीण समेट रहे गृहस्थी का सामान चित्र परिचय - 7 बीआरएच 7 में फोटो है। संसू महसी/गजाधरपुर(बहराइच) कैसरगंज तहसील क्षेत्र का भिरगूपुरवा गांव घाघरा के निशाने पर है। जलस्तर घटने के साथ कटान तेज हो गई है। 15 बीघे कृषि योग्य जमीन धारा में समाहित हो गई। ग्रामीण गृहस्थी समेटकर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं। हालाकि बुधवार को घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर 33 सेमी नीचे रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:19 AM (IST)
कटान से सहमे ग्रामीण, गृहस्थी समेटने में जुटे
कटान से सहमे ग्रामीण, गृहस्थी समेटने में जुटे

संसू, महसी/गजाधरपुर(बहराइच) : कैसरगंज तहसील क्षेत्र का भिरगूपुरवा गांव घाघरा के निशाने पर है। जलस्तर घटने के साथ कटान तेज हो गई है। 15 बीघे कृषि योग्य जमीन धारा में समाहित हो गई। ग्रामीण गृहस्थी समेटकर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं। हालाकि बुधवार को घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर 33 सेमी नीचे रहा।

घाघरा घूरदेवी स्थित स्पर पर जलस्तर 110.820 मीटर रिकार्ड किया गया। मंगलवार को यहां पर नदी 110.870 मीटर पर बह रही थी। पिछले 24 घंटे में जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की कमी आई है। ग्रामपंचायत मझारा तौकली का भिरगूपुरवा घाघरा नदी के मुहाने पर पहुंच गया है। जलस्तर घटने के साथ कटान तेज हो गई है। घाघरा का पानी गांव के बगल बह रहे नाले में भी पहुंच गया है। यहां के ज्ञानचंद्र, बृजेश कुमार, महेश कुमार, विश्वनाथ, मल्हारी निवासी जयराम, मैन कुमार, जोखन, मंशाराम व श्रीकांत का 15 बीघे कृषि योग्य जमीन घाघरा की धारा में समाहित हो गई।

chat bot
आपका साथी