185 पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, 12 गिरफ्तार

सूची संशोधन बैठक में वर्तमान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में भिड़ंत टकराव बढ़ता देख भाग खड़े हुए तहसीलदार व लेखपाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 11:41 PM (IST)
185 पर हत्या के प्रयास का  मुकदमा दर्ज, 12 गिरफ्तार
185 पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, 12 गिरफ्तार

बहराइच: मतदाता सूची के संशोधन को लेकर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बभनी सैदा में आयोजित बैठक में निवर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। मौके पर मिले 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में 35 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना रिसिया अंतर्गत बभनी सैदा ग्राम पंचायत में खामियों को लेकर आयोजित बैठक में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बब्बे खान व निवर्तमान प्रधान हसीब अपने समर्थकों संग आमने-सामने आ गए। कुर्सियां इधर-उधर फेंक दी गईं। माहौल गर्म होता देख लेखपाल व तहसीलदार मौके से गायब हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल थानाध्यक्ष को दी। टकराव हिसक रूप लेता, इससे पहले ही थानाध्यक्ष संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने 12 लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को नहीं थी सूचना

-थानाध्यक्ष ने बताया कि बैठक के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं थी। अगर जानकारी दी गई होती तो पुलिस फोर्स लगाया जाता। उन्होंने बताया मामले में हल्का लेखपाल हरिगोविद की तहरीर पर करीब 35 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। -------इनसेट-------- नहीं रिसीव हुआ एसडीएम का फोन

-एसडीएम सदर के सीयूजी नंबर 9454416034 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

गैर इरादतन हत्या में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

बहराइच : रामगांव थाना क्षेत्र के जानीजोत गांव में रविवार की शाम पारिवारिक विवाद को लेकर चाचा-भतीजे में मारपीट हो गई थी। इसमें भतीजे की मौत हो गई थी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। दो महिलाओं समेत पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जानीजोत गांव में रामू व कमलेश कुमार के बीच मारपीट हो गई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल भतीजे रामू की मौत हो गई थी। मृतक के पिता सुंदरलाल की तहरीर पर कमलेश कुमार, कलावती, श्यामलाल व सुघरा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कटाहीघाट मार्ग के गड़वा चौराहे से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से आला कत्ल भी बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी