दिव्यांग छात्र की फीस डीएम ने कराई माफ

छात्र राजन जायसवाल डीएम से मिला अपनी परेशानी बताई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jul 2022 12:43 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2022 12:43 AM (IST)
दिव्यांग छात्र की फीस डीएम ने कराई माफ
दिव्यांग छात्र की फीस डीएम ने कराई माफ

दिव्यांग छात्र की फीस डीएम ने कराई माफ

बहराइच : मिहींपुरवा के ग्राम ककरहा निवासी दिव्यांग छात्र राजन जायसवाल ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के जनता दर्शन में पहुंचे। बताया कि वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर (पंजाब) से बीटेक फाइनल इयर का छात्र है, जिस पर लगभग प्रति वर्ष एक लाख का खर्च आता है। छात्र ने बताया कि उसका पिरवार गरीब है, पिता मजदूर हैं और वर्तमान समय में कैंसर से पीड़ित हैं। अब तक परिवार ने जैसे-तैसे उसकी फीस भरी है, परंतु पिता की बीमारी के कारण परिवार में अब इतनी शक्ति नहीं है कि उसकी फीस जमा कर सकें। दिव्यांग छात्र ने डीएम से फीस जमा कराने में मदद करने का अनुरोध किया। छात्र की मार्मिक अपील पर डीएम ने कालेज के निदेशक से तत्काल मोबाइल पर बात की। डीएम की अपील पर संस्थान के निदेशक ने आश्वस्त किया कि छात्र से न तो ट्यूशन फीस ली जाएगी और न ही हास्टल शुल्क वसूला जाएगा। बल्कि संस्थान से छात्र को हर संभव मदद भी दी जाएगी। डीएम ने कालेज को पत्र भी भेजा है। छात्र ने डीएम को बताया कि उसे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति तथा दिव्यांग पेंशन मिल रही है। डीएम ने उसकेपिता के इलाज में भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक सुभाष त्रिपाठी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार मौजूद रहे। पांच बहनों की भी चिंता: दिव्यांग छात्र ने बताया कि वह दो साल तक किसी तरह से कालेज में पढ़ रहा था। उसकी पांच बहनें हैं। पिता के कैंसर पीड़ित होने के कारण वह खेती-किसान भी नहीं कर पा रहे। उसके चेहरे पर अपनी बहनों के भविष्य की चिंता भी साफ दिखी।

chat bot
आपका साथी