बेडरूम में सांप देख फूले हाथ-पांव

वन दारोगा ने बताया कि कमरे से पकड़े गए धामिन प्रजाति के सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:06 AM (IST)
बेडरूम में सांप देख फूले हाथ-पांव
बेडरूम में सांप देख फूले हाथ-पांव

संसू, महसी(बहराइच) : हरदी थाना क्षेत्र के वीरशाहपुर के मिश्रनपुरवा निवासी मोहित मिश्र के बेडरूम में सांप आ गया। वह कमरे में कुंडली मारकर बैठ गया। सांप को देख परिवारजन के हाथ पांव फूल गए। सूचना पाकर वन दारोगा अमित वर्मा, वनरक्षक प्रताप राना के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

chat bot
आपका साथी