चीनी मिल निर्धारण को लेकर गन्ना किसानों का प्रदर्शन

डीसीओ को सौंपा ज्ञापन समय से भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र आवंटित करने पर जताया एतराज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:03 PM (IST)
चीनी मिल निर्धारण को लेकर गन्ना किसानों का प्रदर्शन
चीनी मिल निर्धारण को लेकर गन्ना किसानों का प्रदर्शन

बहराइच : गन्ना मूल्य भुगतान न होने के बावजूद चीनी मिल को फिर क्षेत्र आवंटित किए जाने से आक्रोशित किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीसीओ को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि गन्ना खरीदने वाली दो चीनी मिलें भुगतान नहीं कर रही हैं, लेकिन उन्हें गन्ना क्षेत्र आवंटित किया जा रहा है। इसके चलते किसान अपना गन्ना बलरामपुर जिले के तुलसीपुर चीनी मिल में बेचना चाहते हैं।

बुधवार को गन्ना केंद्र अकरौरा, रानीपुर तिलक सी, बभनियावां व मलावा बी गन्ना सेंटर से जुड़े सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। किसानों ने जिला गन्नाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए कहा, किसान इस पेराई सत्र में अपना गन्ना ऐसी चीनी मिल को बेचना चाहते हैं, जहां गन्ना मूल्य भुगतान समय से हो जाता है।

किसानों का कहना है कि पिछले साल किसानों ने अपना गन्ना बजाज चीनी मिल में बेचा था। गन्ना भुगतान कर असंतोषजनक था। इस बार अपना गन्ना बलरामपुर चीनी मिल समूह को बेचना चाहते हैं, जिसका भुगतान समय से शत-प्रतिशत हो जाता है। प्रदर्शन के दौरान अमित सिंह, पंकज यादव, अरविद यादव, मनोज सिंह, राजेश कुमार, गुड्डू, महादेव, बाबूराम, मंगल प्रसाद, सत्यदेव, नानबाबू, बुद्धिसागर, जय गुरुदेव , वीरेंद्र, रामनरेश मौजूद रहे।

मोदी-योगी व सांसद के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग : भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से आहत सैकड़ों किसानों ने भाजपा सांसद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर दिया। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने योगी मोदी व सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान ओमप्रकाश प्रजापति, रामगोपाल, प्रमोद तिवारी, हरीराम गुप्त, बृजेश कुमार, रामकुमार, लालजी, दिनेश कुमार, बाबादीन, राम सिंह, साधू राम, राजकुमार यादव मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी