203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण का कार्य अधूरा

जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण का कार्य अधूरा
203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण का कार्य अधूरा

जासं, श्रावस्ती : जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम टीके शिबु ने की। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को अन्नपूरक पोषहार के स्थान पर नई व्यवस्था के तहत चावल, गेहूं व दाल का वितरण कराया जाय, क्योंकि नवजात शिशुओं व बच्चों को स्वस्थ रखना हम सब का दायित्व है।

डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। पाया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य बहुत शिथिल गति से किया जा रहा है। इस पर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी जानकारी हुई कि 203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण कार्य अपूर्ण है। अधीक्षण अभियंता विद्युत देवीपाटन मंडल गोंडा को पत्र भेजने को निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल 144 आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया। 26 आंगनबाड़ी केंद्रों पर डीपीआरओ को 21 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। डीएम ने पोषण वाटिका के लिए बीएसए को 200 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई। डीएम ने सभी नोडल अधिकारीयों को निर्देश दिया की अपने-अपने गांवों में भ्रमण कर गांवों को सुपोषित करें। बैठक का संचालन डीपीओ आशा सिंह ने किया। सीडीओ ईशान प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ. एपी भार्गव, डीपीआरओ किरन, एसडीएम प्रवेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी