बीएसएनएल के 25 बीटीएस की बिजली कटी

भारत संचार निगम लिमिटेड की हालत इस कदर खस्ता हो गई है कि उसके पास टावर को सप्लाई होने वाली बिजली के बिल अदा करने के लिए भी धन नहीं है। यही कारण है कि जिले के 95 बीटीएस में से 25 के कनेक्शन कट गए हैं। डीजल की आपूर्ति तो पहले से ही बाधित है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क ध्वस्त है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:06 AM (IST)
बीएसएनएल के 25 बीटीएस की बिजली कटी
बीएसएनएल के 25 बीटीएस की बिजली कटी

जासं, बहराइच : भारत संचार निगम लिमिटेड की हालत इस कदर खस्ता हो गई है कि उसके पास टावर को सप्लाई होने वाली बिजली के बिल अदा करने के लिए भी धन नहीं है। यही कारण है कि जिले के 95 बीटीएस में से 25 के कनेक्शन कट गए हैं। डीजल की आपूर्ति तो पहले से ही बाधित है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क ध्वस्त है।

जिले में बकाया भुगतान न होने के कारण 35 टावर के कनेक्शन बिजली विभाग ने काटे थे, जिसमें से दस का भुगतान हो जाने के कारण बीटीएस चालू हो गए हैं। कुल 25 टावर के बिजली बिल के भुगतान के लिए राज्य मुख्यालय से पत्राचार किया गया है। बिजली कनेक्शन कटने से एक चौथाई क्षेत्र के पांच हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हैं, जबकि अन्य क्षेत्र के टावरों पर लोड बढ़ गया है।

----------------

पुरैना : विकास खंड विशेश्वरगंज के पुरैना बाजार में लगे बीटीएस की बिजली सप्लाई बंद है। इससे उपभोक्ताओं को नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। बिजली विभाग के मुताबिक करीब दो लाख रुपये बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटा गया है। इसी तरह खुटेहना का बिजली कनेक्शन कटा है, जिससे उपभोक्ता निजी क्षेत्र के सिम प्रयोग करने को विवश हैं।

-------------------

बिजली का बकाया भुगतान के लिए राज्य मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। बजट आवंटित होते ही भुगतान कर कनेक्शन जोड़वा दिया जाएगा।

-रवि आनंद, जिला प्रबंधक दूरसंचार

chat bot
आपका साथी