निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोका

जागरण संवाददाता बहराइच जिलाधिकारी शंभु कुमार ने विकास भवन एवं जलनिगम कार्यालय का आकस्मिक ािरीक्षण्र।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:10 PM (IST)
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोका
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, बहराइच : जिलाधिकारी शंभु कुमार ने विकास भवन एवं जलनिगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।

डीएम मंगलवार को अचानक विकास भवन पहुंच गए और उन्होंने डीआरडीए, पिछड़ा वर्ग कल्याण, युवा कल्याण, निर्वाचन पंच स्थानिक, कृषि एवं डूडा, पंचायतीराज, पशुपालन, सहकारिता, जिला विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, अर्थ एवं संख्याधिकारी, आइसीडीएस कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीलाल गोंड, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक बलदाऊ कृष्ण गुप्त, विकास विभाग के उर्दू अनुवादक मुहम्मद अबुजर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कंप्यूटर ऑपरेटर रश्मि, मनरेगा के लेखा सहायक सिराज अहमद अनुपस्थित पाए गए।

डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास भवन की साज-सज्जा पर प्रसन्नता जताई और कहा कि सभी पटल पर आवंटित कार्य से संबंधित विवरण भी प्रदर्शित किया जाय।

डीपीआरओ कार्यालय में समुचित सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई के साथ अभिलेखों के रखरखाव पर ध्यान देने की हिदायत दी। सीडीओ कार्यालय में दीवार की मरम्मत पर पेंटिग न करने पर नाराजगी जताई।

मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, सीवीओ डॉ.बलवंत सिंह भी रहे।

डीएम ने अधिशाषी अभियंता जलनिगम के कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई व अभिलेखों का जायजा लिया। अफसरों से कहा कि वे हर कीमत पर समस्याओं के निराकरण करें। लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें।

chat bot
आपका साथी