हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिव मंदिर

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 12:20 AM (IST)
हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिव मंदिर

बहराइच : श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोर में ही जिले के तमाम प्रतिष्ठित शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक और जलाभिषेक शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा। मंदिरों में कांवरियों की भीड़ रही तो महिला श्रद्धालुओं का भी कतारबद्ध ढंग से जमावड़ा देखा गया।

शहर के श्री सिद्धनाथ पीठ शिव मंदिर में भोर में मंगला आरती हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के कपाट खुलते ही परिसर शिव के उद्घोषों से गूंज उठा। श्री सिद्धनाथ पीठ के महामंडलेश्वर रवि गिरि जी महाराज ने आज शिव पुराण की कथा भक्तों को प्रवचन के दौरान सुनाई। सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक चलता रहा। महामंडलेश्वर श्री गिरि जी ने शिव के पंचाक्षरी शब्दों का मर्म भक्तों को समझाया। शहर के मरीमाता मंदिर, संहारिणी मंदिर, पयागपुर के बागेश्वर नाथ, जंगलीनाथ, मंगलीनाथ, भंगहा के नर्वदेश्वरनाथ, महसी के सागरनाथ, प्रसन्ननाथ सहित अन्य शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महसी संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। नवाबगंज संवादसूत्र के अनुसार मंगलीनाथ मंदिर में सुबह ही हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कांवरियों का तांता लग गया। मंदिर पहुंचकर कांवरियों ने जलाभिषेक किया। सैकड़ों की संख्या में पैदल व मोटरसाइकिल सवार कांवरियों ने लगभग 15 किलोमीटर चल कर राप्ती नदी से जल भरकर शिवमंदिर में जलाभिषेक किया। कांवरियों का नेतृत्व कर रहे नवाबगंज क्षेत्र के कांवरिया संघ के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता ने बताया कि नंदा गांव, हरिहरपुर, ढोंढे गांव, निम्नहारा, बीजे गांव, धन्नी गांव के सैकड़ों शिव भक्त कांवरियों ने हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों के साथ मंगलीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। उधर मटेरा के जंगली नाथ मंदिर में पौ फटते ही शुरू हुआ जलाभिषेक का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने पंक्ति बद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पयागपुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में प्रात:काल से ही हर-हर महादेव और बोल बम के स्वर गूंजने लगे। हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर शिवजी का जलाभिषेक किया। सोमवार भोर से ही क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर, बाबा नागेश्वर नाथ, अमदापुर स्थित सोमनाथ मंदिर, सोहरियावां के झारखंडी, कोट बाजार के पत्थर शिवाला और नील कंठेश्वर महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बेल पत्र, पुष्प, अक्षत, दूध, दही, घी आदि पंचामृतों से प्रार्थना की। इस अवसर पर सैकड़ों कांवड़ियों ने भग्गड़वा स्थित पवित्र सरयू जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

chat bot
आपका साथी