प्रदर्शन कर मदरसा शिक्षकों ने मांगा मानदेय

बहराइच : सोमवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:46 PM (IST)
प्रदर्शन कर मदरसा शिक्षकों ने मांगा मानदेय
प्रदर्शन कर मदरसा शिक्षकों ने मांगा मानदेय

बहराइच : सोमवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले मदरसा शिक्षकों ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के 34 माह के बकाया मानदेय भुगतान पर जिम्मेदार खामोश हैं। नियमितीकरण, प्रतिमाह वेतन, मानदेय में वृद्धि और एनसीईआरटी की सिफारिशें लागू करने के साथ पोर्टल के अनुसार उच्चीकरण मानदेय को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल हो गए हैं, आधुनिकीकरण शिक्षकों को केद्रांश मानदेय नहीं मिला है, जिससे शिक्षकों के परिवार आर्थिक संकट में हैं। मदरसा शिक्षकों ने तत्काल मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर मुहम्मद कलीम, अब्दुल हकीम, मुहम्मद हसनैन रजा, तौसीफ, अब्दुल शमीम, मुख्तार अली, रामनरेश गुप्ता, सज्जन खां, अलीम खां, सिराज अहमद, अजमल हुसैन, मुनव्वर अली, मुहम्मद वसीम व खालिद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी