सहकारिता मंत्री से मिले वकील, तहसीलदार के तैनाती की मांग

बहराइच: कैसरगंज तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तैनाती न होने से राजस्व व न्यायिक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:53 PM (IST)
सहकारिता मंत्री से मिले वकील, तहसीलदार के तैनाती की मांग
सहकारिता मंत्री से मिले वकील, तहसीलदार के तैनाती की मांग

बहराइच: कैसरगंज तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तैनाती न होने से राजस्व व न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से मिलकर तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तैनाती की मांग की। अधिवक्ता संघ के महामंत्री वीरेश ¨सह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि क्षेत्रफल की ²ष्टि से कैसरगंज जिले की सबसे बड़ी तहसील है। यहां नायब तहसीलदार की चार सर्किल हैं इसके अलावा सर्वे नायब तहसीलदार का भी अतिरिक्त प्रभार है। अधिकारियों की तैनाती न होने से न्यायिक व राजस्व कार्य बाधित हैं। अधिवक्ताओं ने अधिकारियों की तैनाती कराने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह, देवशरण ¨सह, नसीब खां, पंकज कुमार ¨सह, नीरज श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी