दबंगों ने की तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी

कैसरगंज(बहराइच) : मंगलवार शाम को कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा में असलहाधारी दबंगों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 11:37 PM (IST)
दबंगों ने की तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी
दबंगों ने की तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी

कैसरगंज(बहराइच) : मंगलवार शाम को कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा में असलहाधारी दबंगों ने तीन घरों में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। लूटपाट का भी आरोप है। दबंगों की दबंगई के आगे चंद कदम पर स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी मौन रहे। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के बाद कैसरगंज एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो गए। दबंगों की करतूत का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। इसमें तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी साफ दिख रही है। इसके बावजूद भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने में खेल किया। लूट का मुकदमा नहीं दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के गंडारा बाजार निवासी साकिरा बेगम, निसार अहमद व नत्थू सड़क किनारे फूस का मकान बनाकर वर्षों से रह रहे हैं। आरोप है कि इनके घरों पर कब्जा करने के लिए गांव के दबंग मलोले उर्फ सरवर अपने दो दर्जन से अधिक हथियारबंद साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और फुसहर मकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इनके घरों का सारा सामान उठा ले गए। इसके बाद आग लगा दी। एक घंटे तक दबंग उत्पात मचाते रहे, लेकिन चंद कदम की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। दबंगों के आगे सभी बेबस बने रहे। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि निसार अहमद पुत्र महबूब अली की नामजद तहरीर पर मलोले उर्फ सरवर समेत पांच नामजद व 15 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ व आगजनी के दर्ज मुकदमे की विवेचना पुलिस कर रही है। फरीद अहमद पुत्र अली अहमद को अवैध तमंचा समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी