चिल्ड्रेन वार्ड फुल, गोद में हो रहा इलाज

बहराइच : अगर आपके घर में कोई बच्चा बीमार है और उसे आप जिला अस्पताल में इलाज कराने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:50 PM (IST)
चिल्ड्रेन वार्ड फुल, गोद में हो रहा इलाज
चिल्ड्रेन वार्ड फुल, गोद में हो रहा इलाज

बहराइच : अगर आपके घर में कोई बच्चा बीमार है और उसे आप जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए ला रहे हैं तो आप अपने घर से जमीन पर बिछाने के लिए चादर व गोद में बैठाकर इलाज कराने के लिए कोई एक तीमारदार लेकर जरूर आइए, क्योंकि जिला अस्पताल का चिल्ड्रेन वार्ड हाउस फुल है। वार्ड में न तो बेड पर जगह है और न ही जमीन पर। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। इससे इलाज कराने आए तीमारदार व मरीज दोनों बेहाल है। यह आलम तब है जब जिले में दो मंत्री व चार विधायक भाजपा के हैं।

जिला अस्पताल का चिल्ड्रेन वार्ड पिछले एक सात दिनों से हाउसफुल चल रहा है। 40 बेड के वार्ड में लगभग 70 बच्चे भर्ती है। वार्ड में जमीन पर भी जगह नही बची है। तीमारदार अपने बच्चे का इलाज गोद में लेकर कराने पर विवश है। दस बेड के पीआईसीयू वार्ड की हालत और भी खराब हो गई है। एक बेड पर तीन बच्चों का इलाज हो रहा है। दिन- प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बावजूद इसके जिला प्रशासन अस्पताल का सुध लेने को तैयार नहीं है। यही नही जिला अस्पताल शहर की विधायक व प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल के विधानसभा में आता है, लेकिन अभी तक वे भी मौन हैं। सीएमएस डॉ.ओपी पांडेय ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 50 बेड, 50 गद्दे व 50 ड्रिप स्टैंड और मंगाए गए हैं। इलाज के लिए और स्वास्थ्य कर्मी बढ़ाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी