बुखार, एनीमिया व बर्थएसफिक्सिया ने ली तीन मासूमों की जान

बहराइच : तराई में संक्रामक रोग कहर ढा रहा है। जिला अस्पताल में बुखार, एनीमिया व बर्थ एसि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 11:07 PM (IST)
बुखार, एनीमिया व बर्थएसफिक्सिया ने ली तीन मासूमों की जान
बुखार, एनीमिया व बर्थएसफिक्सिया ने ली तीन मासूमों की जान

बहराइच : तराई में संक्रामक रोग कहर ढा रहा है। जिला अस्पताल में बुखार, एनीमिया व बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित 24 और बच्चों को शनिवार को भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर दो बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड से पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

श्रावस्ती जिले के ग्राम कटार निवासी संदीप (13) पुत्र लालता प्रसाद कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित चल रहा था। गिलौला सीएचसी पर उसका इलाज हो रहा था। शुक्रवार शाम हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को सुबह उसकी मौत हो गई। बलरामपुर जिले के ग्राम धुसहा की रहने वाली प्रिया (3) पुत्री ननके वर्मा एनीमिया पीड़ित व ललिया थाना क्षेत्र के शिवपुर बाजार निवासी बाकर ने बर्थ एसफिक्सिया से पीड़ित नवजात पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। संक्रामक बीमारियों से पीड़ित अल्तमश (7), नितिन कुमार (7), शिवांश (7), लायबा (5), राज जायसवाल (13), राकेश (12), जैनब (1) समेत 24 और बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तराई में बुखार व बर्थएसफिक्सिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते हर रोज संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर 24 से अधिक बच्चों को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। मौसम मासूमों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। चिकित्सक सिर्फ बचाव के टिप्स देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी