प्रसव में लापरवाही से बच्चे की मौत

क के लक्खारामपुरवा के सुग्गानगर निवासी एक व्यक्ति ने सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर महिला का प्रसव कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गांव निवासी धर्मपाल सिंह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:18 AM (IST)
प्रसव में लापरवाही से बच्चे की मौत
प्रसव में लापरवाही से बच्चे की मौत

संसू, विशेश्वरगंज(बहराइच) : विशेश्वरगंज सीएचसी में महिला का प्रसव कराने में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सुग्गानगर निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र महादेव सिंह ने बताया कि उनके भाई दद्दन सिंह की पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी विशेश्वरगंज में भर्ती कराया गया। वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराने में लापरवाही बरती। इसके चलते प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सक भी मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। एसओ राजकुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.आरके मिश्रा ने बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है। पीड़ित ने अगर इसकी शिकायत की तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी