राज्यमंत्री की चौपाल में उठा बिजली व पानी का मुद्दा

बहराइच : केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ जन-जन तक पहुंचान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 11:31 PM (IST)
राज्यमंत्री की चौपाल में उठा बिजली व पानी का मुद्दा
राज्यमंत्री की चौपाल में उठा बिजली व पानी का मुद्दा

बहराइच : केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्वराज चौपाल योजना चलाई जा रही है। इसके तहत नगर क्षेत्र के बशीरगंज स्थित मौनी बाबा आश्रम व चांदमारी मुहल्ले में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने चौपाल लगाई। नगरवासियों की समस्याओं को सुना। उज्ज्वला योजना के तहत पात्र 11 लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित किया।

जनसमस्याओं को सुनने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि मोदी सरकार ने आमजन के हित में अनेकों लाभकारी योजनाओं को लागू कर उन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। मोदी व योगी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जो भी पात्र लाभार्थी हैं, उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर व लाभ पहुंचाकर प्रदेश सरकार की विकासपरक सोच को सार्थक किया जाए। उन्होंने कहा कि चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं को जिले के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाए जाने और शीघ्र ही उनके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। चौपाल में बिजली, स्वच्छ पानी, खराब सड़कों, रात्रि गश्त व अन्य समस्याओं से नागरिकों ने अवगत कराया। इस पर राज्यमंत्री ने मौजूद अधिकारियों से नगरवासियों की समस्याओं को दूर किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही आमजन के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार कर समस्याओं को सुनने की बात कही। इस दौरान भाजपा जिलामंत्री जयप्रकाश शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, दिलीप वाजपेयी, दुर्गेश पांडेय, हिमांशु गुप्ता, सिद्धार्थ ¨सह, दिनेश गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, कमल ¨सह, अधिशाषी अभियंता विद्युत मुकेश, बीएसए डॉ.अमरकांत ¨सह, ईओ पवन कुमार, डीएसओ राकेश, सीओ सिटी व नगर मजिस्ट्रेट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी