दो घरों से मवेशी का मांस बरामद, गांव में तनाव

तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार अन्य की तलाश त्योहार के पहले सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:44 PM (IST)
दो घरों से मवेशी का मांस बरामद, गांव में तनाव
दो घरों से मवेशी का मांस बरामद, गांव में तनाव

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रंजीतबोझा में रविवार को सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दिया। प्रतिबंधित मवेशी के अवशेष मिलने पर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने छापामारी कर दो घरों से मवेशी के खाल व मांस बरामद किए हैं। तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना क्षेत्र के रंजीतबोझा में ग्राम प्रधान के घर के पास सुबह लोगों ने प्रतिबंधित मवेशी के अस्थिपंजर पड़े देखे। यह खबर आसपास के गांवों में फैल गई। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसकी सूचना रुपईडीहा व नानपारा पुलिस को दी गई। सीओ जंगबहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। गांव में तलाश शुरू की गई तो हनीफ व अमीन के घर मवेशी के मांस व खाल बरामद की गई। मवेशी के वध के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। सीओ ने बताया कि दूसरे गांव के लोग भी इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी