एईएस पीड़ित बालक की मौत, तीन ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

बहराइच : तराई में बुखार का कहर थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:15 PM (IST)
एईएस पीड़ित बालक की मौत, तीन ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर
एईएस पीड़ित बालक की मौत, तीन ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

बहराइच : तराई में बुखार का कहर थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती एक और बच्चे की रविवार को मौत हो गई। यहां विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 16 नए बालरोगियों को भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। चार बच्चों को वार्ड से पीडियाट्रिक आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। मृतक बालक श्रावस्ती जिले के अशरफ नगर का रहने वाला था।

श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अशरफ नगर निवासी सलमान (8) पुत्र बाबू कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भिनगा सीएचसी ले गए। हालत में सुधार न होने पर शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत लगातार बिगड़ती देख उसे पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया। सुबह उसकी मौत हो गई। जांच में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस ¨सड्रोम से पीड़ित होने की पुष्टि की गई है। जिला अस्पताल में हुसैन (8), पूजा (8), लक्ष्मी (9), मनोज (2), सूफियान (10), सीमा (5), शबीना (6) समेत 16 बालरोगियों को भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी