बूथों पर कहीं दिखा सन्नाटा तो कहीं गायब रहे बीएलओ

मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर दिखा ठंड का असर चित्र परिचय - 29 बीआरएच 26 में फोटो है। संसू नानपारा(बहराइच) तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर रविवार को पोलिग बूथों पर दिखा। कहीं बीएलओ के गायब होने से मतदाता बैरंग लौट आए तो कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:01 AM (IST)
बूथों पर कहीं दिखा सन्नाटा तो कहीं गायब रहे बीएलओ
बूथों पर कहीं दिखा सन्नाटा तो कहीं गायब रहे बीएलओ

संसू, नानपारा(बहराइच) : तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर रविवार को पोलिग बूथों पर दिखा। कहीं बीएलओ के गायब होने से मतदाता बैरंग लौट आए तो कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे। नानपारा तहसील क्षेत्र में राहत जनता इंटर कॉलेज, सआदत इंटर कॉलेज, शंकर इंटर कॉलेज, प्राइमरी स्कूल व गल्ला मंडी में बूथ बनाए गए थे। इन केंद्रों पर अधिकांश बीएलओ गायब रहे। ग्राम सिसवारा, लालबोझी, लखैया कला व परसा से आए ग्रामीण इंतजार कर लौट गए। एसडीएम रामआसरे वर्मा ने बताया कि बूथ से गायब बीएलओ की रिपोर्ट तलब की गई है। बिना सूचना के निर्वाचन जैसे कार्य से दूर रहे बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी