साथियों की पिटाई से नाराज आईटीआई छात्रों ने किया हाईवे जाम

बहराइच : बुधवार को ऑटो में बैठ कर आइटीआइ कॉलेज पढ़ने जा रहे छात्रों को ¨झगहाघ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST)
साथियों की पिटाई से नाराज आईटीआई छात्रों ने किया हाईवे जाम
साथियों की पिटाई से नाराज आईटीआई छात्रों ने किया हाईवे जाम

बहराइच : बुधवार को ऑटो में बैठ कर आइटीआइ कॉलेज पढ़ने जा रहे छात्रों को ¨झगहाघाट के पास निजी बस यूनियन के लोगों ने पिटाई कर दी। इसके विरोध में कॉलेज के छात्रों ने बहराइच-रुपईडीहा हाइवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित छात्रों को शांत कराया। तब जाकर तकरीबन एक घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। चोटिल छात्रों व टेंपो चालक की तहरीर पर पुलिस ने प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

रामगांव थाना क्षेत्र के बहराइच-रुपईडीहा हाइवे स्थित कालेपुरवा गांव के पास आईटीआई कॉलेज है। हुजूरपुर निवासी आईटीआई छात्र जितेंद्र कुमार पुत्र दिलीप कुमार व दीपक पांडेय ऑटो में बैठकर कॉलेज जा रहे थे। टेंपो में कई अन्य छात्र भी सवार थे। छात्रों का आरोप है कि ¨झगहाघाट के निकट प्राइवेट बस अड्डे के पास कुछ बस वाले दबंगई पर उतर आए और ऑटो रोकवाकर चालक सलमान को पीटने लगे। छात्रों के विरोध करने पर बड़ी संख्या में पहुंचे अन्य लोगों ने लाठी-डंडा व लोहे की राड से उन पर हमला कर दिया। सूचना आईटीआई कॉलेज तक पहुंची। साथियों से पिटाई से आक्रोशित छात्र प्राइवेट बस स्टैंड पहुंच गए। हाइवे जामकर प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद ¨सह ने बताया कि आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। चोटिल ऑटो चालक सलमान व छात्रों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी