राशन न मिलने पर कार्डधारकों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 11:38 PM (IST)
राशन न मिलने पर कार्डधारकों का प्रदर्शन

बहराइच : सोमवार को पयागपुर ब्लॉक के सेवढ़ा ग्रामपंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कोटेदार उन्हें राशन नहीं दे रहा है। जिनको राशन मिल रहा है उन्हें 35 किलो से कम खाद्यान्न मिल रहा है। कई ग्रामीणों को कोटेदार ने भगा दिया है।

गांव निवासी अमृतलाल, राजकिशोर, मोतीलाल, बिहारी, रामनाथ, भगवाने, गजाधर, प्यारे सहित अन्य ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बीते 11 सितंबर खाद्यान्न वितरण की तिथि निर्धारित थी। अंत्योदय कार्डधारक होने के चलते वे राशन लेने गए, लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया गया और उल्टे डांट-डपट कर भगा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब कभी खाद्यान्न बांटा भी जाता है तो वह 35 किलो से कम ही रहता है। चीनी व मिट्टी का तेल दिया ही नहीं जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारी से जांच कराई जाय और सितंबर माह का राशन, मिट्टी का तेल व चीनी उन्हें दिलाई जाय तथा खाद्यान्न के लिए कार्डधारकों को भगाने वाले कोटेदार के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाय, जिससे वह भविष्य में ऐसा दुस्साहस न कर सके।

chat bot
आपका साथी