अंतरराज्यीय लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 12:04 AM (IST)
अंतरराज्यीय लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

बहराइच : देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर तीन अ‌र्न्तराज्यीय लुटेरों को धर दबोचा। इनके पास से नगदी व सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये गये। पकड़े गये लुटेरों ने अपना ठिकाना उड़ीसा बताया है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक आरएल वर्मा के निर्देशन में देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने अ‌र्न्तराज्यीय चोरों को पकड़ने की रणनीति तैयार की। बुधवार की शाम मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अमीनपुर नगरौर स्थित एक अमरूद के बाग की घेराबंदी की जहां तीन अ‌र्न्तराज्यीय लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से 1 किलो 65 ग्राम चांदी, छह अदद कंगन पीली धातु, दो रस्सी, लकड़ी का फंदा, डिग्गी तोड़ने के 11 अदद औजार, 2117 रुपये की नगदी पुलिस ने बरामद की। पकड़े गये लुटेरों की पहचान मुग्गू राव पुत्र गणेश राव निवासी डुमकिनी थाना आस्का जिला गंजाम राज्य उड़ीसा, माइकल गनपत पुत्र नागेश राव निवासी पुरबोगोट थाना कोरई जिला जाजपुर उड़ीसा, फूल चंद पुत्र मोहन निवासीगण उपरोक्त के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि लुटेरों के निशान पर अक्सर स्वर्ण व्यवसायी होते थे। लुटेरों ने बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, फैजाबाद, अकबरपुर, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गाजियाबाद, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ सहित मध्य प्रदेश, गुजरात व अन्य राज्यों में लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के कथनानुसार देते थे। पुलिस ने इन पर कार्रवाई कर इन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार टीम में में सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला, चिलवरिया चौकी प्रभारी सहित कई अन्य लोग टीम में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी