युवती की हत्या का खुलासा जल्द करें : एसपी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 12:17 AM (IST)
युवती की हत्या का खुलासा जल्द करें : एसपी

बहराइच: तीन माह पूर्व रिसिया के शंकरपुर में अज्ञात युवती की गला रेतकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया था। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने मौके का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को खुलासा करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि 4/5 अप्रैल की रात अज्ञात युवती का शव शंकरपुर गांव के एक खेत में मिला था। उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष थी। पुलिस ने इस मामले में आसपास के इलाके मे तफ्तीश कराई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी और न ही हत्यारों का कोई सुराग लग सका। बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष अवध नारायण यादव को हत्या के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये।

chat bot
आपका साथी