357 एनजीओ को बांटा गया 2.11 करोड़ का ऋण

बहराइच : सोमवार को उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास भवन में मेगा शिविर लगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:20 PM (IST)
357 एनजीओ को बांटा गया 2.11 करोड़ का ऋण
357 एनजीओ को बांटा गया 2.11 करोड़ का ऋण

बहराइच : सोमवार को उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास भवन में मेगा शिविर लगाया गया। इसमें 357 स्वयं सहायता समूहों को 2.11 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए।

डीडीओ वीरेंद्र ¨सह व उपायुक्त एनआरएलएम सुरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आरएफ, सीआईएफ, वीआरएफ व जीविकोपार्जन निधि के तहत 14 ब्लॉकों के 183 स्वयं सहायता समूहों को रिवा¨ल्वग फंड, 111 को सामुदायिक निवेश निधि, 16 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, 15 को आजीविका निधि व 32 को कार्यालय स्थापना को स्टार्टअप ऋण दिए गए। इस तरह दो करोड़ 11 लाख 47 हजार रुपये समितियों को दिए गए। डीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों से समूह की महिलाओं की आमदनी के साथ-साथ उनकी सामाजिक भागीदारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सामाजिक विकास, आजीविका संवर्धन व कौशल विकास में बढ़ोतरी हो रही है। मृगांक शेखर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों की महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उनके आजीविका संवर्धन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। चित्तौरा व मिहींपुरवा की समूह सदस्यों ने समूह से जुड़ने व उसके बाद हुए लाभ के अनुभवों को साझा किया।

chat bot
आपका साथी