बर्थ एसफिक्सिया से दों मासूमों की मौत

बहराइच : तराई में बुखार व बर्थ एसफिक्सिया मासूमों पर कहर ढा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती दो मासूमो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 12:21 AM (IST)
बर्थ एसफिक्सिया से दों मासूमों की मौत
बर्थ एसफिक्सिया से दों मासूमों की मौत

बहराइच : तराई में बुखार व बर्थ एसफिक्सिया मासूमों पर कहर ढा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती दो मासूमों की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। 30 अन्य रोगियो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के बाजार निवासी सीताराम मिश्र के नवजात शिशु व कोतवाली नगर क्षेत्र के वजीरबाग निवासी अशोक कुमार की नवजात पुत्री को जन्म के बाद सांस लेने की शिकायत पर जिला महिला चिकित्सालय से जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में रेफर किया गया। चिकित्सकों ने नवजात बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें पीडिया ट्रिक आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया था। उपचार के दौरान दोनो बच्चों की मौत हो गई। इलाज के जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार व अन्य रोगों से पीड़ित 30 और रोगियों को भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी