41 गरीबों को बांटे गए आवासीय पट्टे

बहराइच : मिहीपुरवा तहसील परिसर में 41 गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे का आवंटन किया गया। बलहा विधायक अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 12:12 AM (IST)
41 गरीबों को बांटे गए आवासीय पट्टे
41 गरीबों को बांटे गए आवासीय पट्टे

बहराइच : मिहीपुरवा तहसील परिसर में 41 गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे का आवंटन किया गया। बलहा विधायक अक्षयवर लाल गोंड व एसडीएम वीरेंद्र मौर्य ने भूमिहीन परिवारों को पट्टे के कागजात सौंपे।

मिहीपुरवा ब्लॉक के मधवापुर में गाटा संख्या 624 लगभग 55 बीघे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा था। अवैध कब्जे को हटवाकर इस जमीन का गरीब परिवारों में आवास के लिए आवंटित कर दिया। गरीब परिवारों के जीवन स्तर को उठाने के लिए तहसील प्रशासन ने पट्टे का आवंटन किया है। रामआसरे, सकलदेव, राजू, शैल कुमारी, कमलेश, ओमप्रकाश, लालू, महेंद्र, प्रमोद, आफताब समेत 41 लोगों को आवासीय पट्टे के कागजात का वितरण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार सोहनलाल, योगेश प्रताप ¨सह, लेखपाल पवनसुत, संजीव गौड़, धीरज गौड़, मिथलेश ¨सह, बलराम मौर्य व तेज प्रताप समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी