जनसंख्या के अनुपात 80 फीसद बने वोटर

बहराइच : निकाय चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। वार्डों का परिसीमन कर दिया गया है। आपत्तियां मां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:40 PM (IST)
जनसंख्या के अनुपात 80 फीसद बने वोटर
जनसंख्या के अनुपात 80 फीसद बने वोटर

बहराइच : निकाय चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। वार्डों का परिसीमन कर दिया गया है। आपत्तियां मांगी जा रही है। निकाय चुनाव में ऐसे मतदाता हैं जो गांव व शहर की दोनों मतदाता सूचियों में शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं के चलते शहर की आबादी के अनुपात में 80 फीसद लोग वोटर बन गए हैं। प्रशासन भी इस बात की पुष्टि करता है कि गांव के लोग शहर में वोटर बन गए हैं। वोटरलिस्ट के पुनरीक्षण का काम शुरू होने पर ऐसे मतदाताओं को हटाया जाएगा।

जिले में बहराइच व नानपारा नगर पालिका परिषद है, जबकि जरवल व रिसिया नगर पंचायत हैं। वर्ष 2011 के जनसंख्या के आंकड़ों पर गौर करें तो बहराइच नगर पालिका परिषद के मौजूदा 31 वार्डों की आबादी 186223 थी। इस आबादी की तुलना में वर्ष 2012 में हुए नगरपालिका के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 161261 रही। शहर में जनसंख्या के अनुपात में मतदाता 80 फीसद से ज्यादा रहें। इस बीच वर्ष 2014 में लोकसभा व बाद में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षित की गई। 10 सितंबर 2016 के मुताबिक नगर पालिका बहराइच में 163748 मतदाताओं की सूची तैयार हुई। इनमें पुरूष 84672 व महिला 79076 है। इसी तरह नगर पालिका परिषद नानपारा के 25 वार्डों में 36336 मतदाता है। इनमें पुरूष 18637 व 17699 महिला है। नगर पंचायत रिसिया के 11 वार्डों में मतदाताओं की तादाद 10919 व जरवल में 13536 है। निकाय चुनाव प्रक्रिया को लेकर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में वार्डों का परिसीमन हो चुका है। आपत्तियां मांगी गई है। एडीएम विद्याशंकर ¨सह ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन जारी कर दिया गया है। बहराइच नगरपालिका में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य जल्द शुरू होगा। जो लोग गांव में रहने के बाद भी शहरी मतदाता बने है। उनके नामों को हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी