आस्था के दर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

बहराइच : शहर में आस्था के केंद्र मंदिरों के आस पास भी अव्यवस्थाओं का जमावड़ा है। यहां आने वाले श्रद्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 12:32 AM (IST)
आस्था के दर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला
आस्था के दर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

बहराइच : शहर में आस्था के केंद्र मंदिरों के आस पास भी अव्यवस्थाओं का जमावड़ा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। व्रत पर्वों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है। ऐसे में नवरात्र के मौके पर मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का दंश झेलना मजबूरी होगी। सीएम आदित्यनाथ योगी के मंदिरों पर सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश के बाद मंदिर प्रबंधन में सुविधाओं को लेकर उम्मीद जगी है।

शहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आस्था के केंद्र ¨बदु मंदिरों पर पूजन अर्चन के लिए पहुंचते हैं। व्रत पर्वों के दौरान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। शहर के प्रमुख मंदिरों के आस पास की मौजूदा तस्वीर व्यवस्था का सच बताने के लिए काफी है। डिगिहा स्थित श्री संहारिणी माता मंदिर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। जानकारों के मुताबिक मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है। शत्रुओं से लड़ाई से पूर्व महाराजा सुहेलदेव ने यहां घने जंगल के बीच मंदिर पर खड्ग पूजा की थी। तबसे मंदिर का महत्व दिनों दिन बढ़ता गया। आज भी साल के दोनों नवरात्रों में यहां दर्शन पूजन के लिए जिले के दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। डिगिहा चौराहे से अस्पताल रोड की तरफ नपाप की ओर से अंडरग्राउंड नाले का निर्माण कराया गया है। मंदिर के ठीक सामने पहुंच कर नाला ऊपर आ गया है। यहां नाले को ढकने के डाली गई फर्श में दरार काफी चौड़ी हो गई है। मंदिर के सामने ही नाले का बड़ा हिस्सा खुला है। यह दुर्घटनाओं का खुलेआम दावत दे रहा है। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि मंदिर के आसपास फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों से रोजाना कूड़े का ढेर जमा हो जाता है। इसे निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं है। नवरात्र के मद्देनजर वे जल्द ही जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराएंगे। घंटाघर से अस्पताल चौराहा रोड पर छोटी बाजार स्थित कालीमंदिर के पास सड़क मार्ग काफी जर्जर हो गया है। इससे आने जाने वालों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आस पास पेयजल व सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। मंदिर पुजारी रामचंदर ने बताया कि नवरात्र के लिए अपने साधनों से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीएम के निर्देश के बाद व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जगी है। घंटाघर के पास स्थित पांडवकालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने बताया कि मंदिर के आस पास सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति में सुधार किए जाने की जरूरत है। नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। नवरात्र के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी