एक नजर

प्रवेश तिथि बढ़ी बहराइच : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तिथ

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 10:44 PM (IST)
एक नजर

प्रवेश तिथि बढ़ी

बहराइच : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा की प्राचार्या दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकाम में छात्र-छात्राएं 28 दिसंबर तक प्रवेश करा सकते हैं। इसके लिए महाविद्यालय के कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर लें।

जागरूकता अभियान

बहराइच : चाइल्ड लाइन बहराइच के तत्वावधान में शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए मुख्य मार्गों पर जिला बाल संरक्षण इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग यूनिट के साथ संयुक्त रूप से बालश्रम मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि बालश्रम की कुप्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मार्ग खस्ताहाल

वजीरगंज : बसंतापुर से मकनीपुरवा संपर्क मार्ग बदहाल है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इसके मरम्मत की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है।

बिजली व्यवस्था बदहाल

वजीरगंज : ग्राम पंचायत कोठवल कला में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर ठीक कराए जाने की मांग अधिकारियों से की है।

सड़क बदहाल

गजाधरपुर : टेंडवा बाजार से कंचना सलारपुर उमरी जाने वाला मार्ग एक साल पहले ही मरम्मत के बाद उजड़ने लगा था। इस रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीणों भारी परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं। लोगों ने इस रास्ते के मरम्मत की मांग की है।

नहीं होती सफाई

गजाधरपुर : टेंडवा बाजार चौराहे पर गंदगी की भरमार है। इस क्षेत्र का सफाई कर्मी प्रधान के घर ड्यूटी देकर चला जाता है। कस्बे में चौतरफा गंदगी है। दुकानों के पास फैली कूड़े से व्यापारी परेशान हैं। कस्बेवासियों ने सफाई कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

chat bot
आपका साथी