डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार

बहराइच : सोमवार से उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया है। महा

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 12:55 AM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार

बहराइच : सोमवार से उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया है। महासंघ का कहना है कि सरकार ने वादाखिलाफी की है। आश्वासन के बाद भी सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं। तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार में महासंघ के 24 घटक शामिल हैं।

महासंघ के जिला सचिव इंजीनियर विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर प्रारंभिक ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4800 करने, सात, चौदह व 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर रहा है। सरकार इसे पूरा करने का आश्वासन देती है, लेकिन इसके पूरे होने का शासनादेश जारी नहीं करती है। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू किया गया है। बहिष्कार में प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, ¨सचाई विभाग, जलनिगम, आरईएस, विद्युत, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल विभाग, लघु-¨सचाई, कृषि व सेतु निगम समेत अन्य विभागों के अभियंता शामिल हैं। बहिष्कार में जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामसंभार, इं.पवन कुमार, इं.परमानंद, इं.कमलेंद्र कुमार, बृजेश प्रताप ¨सह, समरजीत, रामपुजारी, नीरज वर्मा, पुनीत चौधरी, दयाराम, त्रिलोकी दास, अनिल कुमार, मुहम्मद इलियास, अवधेश कुमार, सुरेश जायसवाल, राजेश कुमार, आदर्श अवस्थी समेत अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी