बोलबम के जयकारों से गूंजा माहौल

बहराइच : हर हर महादेव व बम-भोले के जयकारों के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कांवड़ियों का ज

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 12:37 AM (IST)
बोलबम के जयकारों से गूंजा माहौल

बहराइच : हर हर महादेव व बम-भोले के जयकारों के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कांवड़ियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। पीत वस्त्र धारण किए हुए कांवड़िये जलाभिषेक के लिए सात दिनों तक यात्रा तय करेंगे। ग्रामीणों ने शिवभक्तों का स्वागत कर रवाना किया। कांवड़िये सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर तकरीबन 140 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय कर बैजनाथ धाम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। भगवानपुर से जाने वाले कांवड़ियों के जत्थे में बंभौरी, बेटौरा, मरवट, खालेपुरवा, अवस्थीपुरवा, रमवापुर, बाजपेईपुरवा, सिकंदरपुर, नथुवापुर, हरदी, खंभरिया आदि गांवों के लोग रहे। जत्थे में अवनीश, विकास बाजपेई, अखिलेश, रामकरन, दुर्गेश बाजपेई, बृजेश, शीतलाप्रसाद, मुरारीलाल, रितेश, रामचंदर, शत्रोहन समेत अन्य मौजूद रहे। जत्थे में शामिल अवनीश ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबाधाम जाएगा। बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में सरयू नदी से जल लेकर कांवड़िया बाराबंकी महादेवा शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। 16 वर्षों से 31 को निश्चित तारीख को हजारों कांवड़िया जलाभिषेक करते हैं। समिति के कैलाश गुप्ता व बब्लू ने बताया कि समिति की ओर से इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन घाघराघाट पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी