घाघरा का जलस्तर घटा, मंद पड़ी कटान

बहराइच : घाघरा का जलस्तर कम होने लगा है। करीब एक मीटर पानी नीचे घट गया है। जलस्तर घटने के साथ ही किन

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:45 PM (IST)
घाघरा का जलस्तर घटा, मंद पड़ी कटान

बहराइच : घाघरा का जलस्तर कम होने लगा है। करीब एक मीटर पानी नीचे घट गया है। जलस्तर घटने के साथ ही किनारों को खंगाल रही लहरें मंद पड़ने लगी हैं। कटान धीमा होने से तटवर्ती गांव के बा¨शदों ने भी राहत की सांस ली। शनिवार को कई एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी धारा में समाहित हो गई। तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व व चकबंदी विभाग की टीम ने कटान प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीड़ितों को बसाने के लिए जमीन का चिह्नांकन किया।

लगातार बढ़ रहे घाघरा के जलस्तर व शुरू हुई कटान से सहमे लोगों को राहत मिली। कायमपुर व गोलागंज के बीच कृषि योग्य जमीनें कट रही हैं। बावजूद इसके तटवर्ती गांवों के बा¨शदे कटान की संभावना से सहमे हुए हैं। दो दिनों में गोलागंज व कायमपुर में कटान तेज हुई। कटान के चलते रमेश ¨सह, ननके, रामराज, अक्षयबर ¨सह सहित आधा दर्जन ग्रामीणों के आशियाने मुहाने पर आ गए हैं। अब तक कटान में दो आशियानें व 15 बीघे कृषि योग्य जमीन लहरों की भेंट चढ़ चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर बढ़ा तो कटान पुन: शुरू हो जाएगी। तहसीलदार डॉ.उमाशंकर त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार को चकबंदी लेखपाल निकेत तिवारी ने राजस्व लेखपाल व ग्राम प्रधान के साथ गांव पहुंचकर बेलहा-बेहरौली तटबंध के डूड़ी पकड़िया व राठौरनपुरवा के निकट स्थित ग्राम समाज की जमीन का चिह्नांकन किया। एसडीएम एसपी शुक्ला ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन का चिह्नांकन कराया जा रहा है। पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी