नवजात शिशुओं का नियमित करें वजन

बहराइच : बाल विकास परियोजना अधिकारी ने ब्लॉक स्थित कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:40 PM (IST)
नवजात शिशुओं का नियमित करें वजन

बहराइच : बाल विकास परियोजना अधिकारी ने ब्लॉक स्थित कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से शिशुओं का वजन करने को कहा गया। हौसला पोषण फी¨डग कार्यक्रम की प्रगति पर जानकारी भी ली गई।

सीडीपीओ अमिता श्रीवास्तव ने कहा कि सभी केंद्रों पर फी¨डग का कार्य हो रहा है। इसे जल्द पूरा करें। इसमें छह माह से छह वर्ष तक के अति कुपोषित लाल श्रेणी के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाना है। योजना के तहत ग्राम प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संयुक्त खाता खोला जाना है। गर्भवती महिलाओं को प्रति लाभार्थी 18 रुपये व छह माह से छह वर्ष के कुपोषित बच्चों को 13 रुपये की दर से बजट प्रति केंद्र के लाभार्थियों को शासन उपलब्ध कराएगा। 30 जून तक सभी कार्यकर्ता व ग्राम प्रधान संयुक्त खुले खाते की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे लाभार्थियों को समय से योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी व शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों का नियमित वजन व ग्रे¨डग के बारे में भी बताया। इस मौके पर मुख्य सेविका चंद्रावती मिश्रा, शिवकुमारी ¨सह, सुनील शुक्ल, राधेश्याम मौर्या आदि रहे।

chat bot
आपका साथी