सांसद की शिकायत पर जांच को पहुंचे विशेष सचिव गृह

बहराइच : विधान परिषद सदस्य चुनाव के दौरान सांसद सावित्री बाई फुले के वाहन को रोक कर उन्हें दो घंटे ख

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:34 PM (IST)
सांसद की शिकायत पर जांच को पहुंचे विशेष सचिव गृह

बहराइच : विधान परिषद सदस्य चुनाव के दौरान सांसद सावित्री बाई फुले के वाहन को रोक कर उन्हें दो घंटे खड़ा रखने के प्रकरण की जांच करने विशेष सचिव गृह ओपी वर्मा शुक्रवार को बहराइच आए। सांसद प्रशासन की मनमानी कार्यशैली के चलते लोकसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हो पाई थी। शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की थी।

प्रदेश के विशेष सचिव गृह ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन में एसपी सालिकराम वर्मा से प्रकरण पर विस्तार से जानकारी ली। सांसद की शिकायत के एक-एक ¨बदु पर अधिकारियों से जानकारी हासिल की। एसपी ने बताया कि मार्च में चुनाव के दौरान जिले में मौजूद प्रेक्षक के निर्देश के बाद पानी टंकी पर सांसद के वाहन को रोका गया। वाहन पर लाल बत्ती लगी थी। शिकायत लालबत्ती को लेकर थी। इस बात को लेकर सांसद ने नाराजगी जाहिर की थी। जानकारी के बाद विशेष सचिव गृह रिपोर्ट शासन को देंगे। इस दौरान एएसपी दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट बीएन पांडेय मौजूद रहे। दूसरी ओर सांसद प्रतिनिधि हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान सांसद के वाहन को गलत तरीके से पानी टंकी पर दो घंटे तक रोका गया था। इसके चलते वे लोकसभा में चल रही कार्रवाई में शामिल नहीं हो पाई थीं। इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की गई थी। सांसद के वाहन पर लालबत्ती नहीं लगी थी।

chat bot
आपका साथी