केन्द्र की योजनाओं में प्रदेश सरकार अटका रही रोड़ा

बहराइच : असम के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता इस बात का संकेत है कि केंद्र की मोदी सरक

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 12:13 AM (IST)
केन्द्र की योजनाओं में प्रदेश सरकार अटका रही रोड़ा

बहराइच : असम के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता इस बात का संकेत है कि केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है, उप्र में केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार ही रोड़े अटका रही है।

शनिवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ¨सह ने कैसरगंज के पुराने तहसील परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। अब उस पर कोई सवारी नहीं करना चाहता। हमें अब उप्र को सपा व बसपा से मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता गांव गांव जाएं तथा लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि देश के 18 हजार गाँव ऐसे थे जहाँ बिजली नही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने दो साल के अंदर आठ हजार गांवों को बिजली मुहैया करा दी है। मोदी सरकार का यह लक्ष्य है कि 2019 तक हर घर में बिजली पहुंच जाए। दो साल के अंदर केंद्र सरकार सात हजार किलोमीटर सड़क बना चुकी है। पांच करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गये है। इसके अलावा देश में पचास से अधिक ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हो चुकी हैं जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। कार्यक्रम को संजीव ¨सह, भानु प्रताप ¨सह, गजेन्द्र ¨सह, पल्टूराम, हिम्मत बहादुर ¨सह, कौशलेन्द्र विक्रम ¨सह, नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, राम सतीश वर्मा, रामराज वर्मा, गौरव वर्मा, जीतू ¨सह, अखंड प्रताप शाही, इन्द्रसेन ¨सह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी