अमित ने रामकुमार को दी पटकनी

जरवल(बहराइच): नगर के अहमद शाह अखाड़ा में एक दिवसीय क्षेत्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हुआ

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 11:25 PM (IST)
अमित ने रामकुमार को दी पटकनी

जरवल(बहराइच): नगर के अहमद शाह अखाड़ा में एक दिवसीय क्षेत्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हुआ। दंगल में लगभग एक दर्जन कुश्तियां हुईं। दंगल के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ओंकार प्रसाद श्रीवास्तव ने पहलवानों को माल्यार्पण कर दंगल की शुरूआत कराई। कार्यक्रम आयोजक एवं वरिष्ठ रेफरी चौधरी अजमत अली उर्फ चुन्ना पहलवान रहे।

दंगल प्रतियोगिता में चेतरौली कर्नलगंज के अमित ¨सह ने जरवल के राम कुमार को पराजित किया। धवरिया के अखंड प्रताप ¨सह ने भभुआ के उत्तम ¨सह को पटकनी दी। जरवल के राशिद ने भंभुआ के अनंत राम, धवरिया के प्रखर ¨सह ने जरवल के शाहिल को हराया। इसी तरह जरवल के ही बिजली पहलवान और भंभुआ के मेंहदी पहलवान की कुश्तियां बराबर रहीं। कार्यक्रम आयोजक चौधरी अजमत अली चुन्ना पहलवान ने सभी पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस दौरान हाजी मजीद, अनिल कुमार सोनी, शशिकांत श्रीवास्तव, इंद्रपाल ¨सह व संजय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी