एसएसबी जवानों ने सजाई देश प्रेरित झांकियां

बहराइच : नानपारा तहसील क्षेत्र के घुमनाभारी प्राथमिक विद्यालय में भारत-नेपाल सीमा स्थित एसएसबी के 59

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 12:10 AM (IST)
एसएसबी जवानों ने सजाई देश प्रेरित झांकियां

बहराइच : नानपारा तहसील क्षेत्र के घुमनाभारी प्राथमिक विद्यालय में भारत-नेपाल सीमा स्थित एसएसबी के 59वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ। उद्घाटन राज्यमंत्री बंशीधर ने किया। एसएसबी जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश प्रेरित झांकियां सजाई। विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मानव व पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ। शिविर में लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। कमांडेंट कमलकांत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा पर रह रहे ग्रामीणों को जागरूक करने का है। जनचेतना अभियान सात फरवरी तक चलेगा। एसएसबी जवान ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर उप कमांडेंट कुलजीत, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी