तहसील दिवस में प्राप्त 396 प्रार्थना पत्रों में 48 का निस्तारण

बहराइच : जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले तहसील दिवस की कड़ी में जनता की समस्या

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:45 PM (IST)
तहसील दिवस में प्राप्त 396 प्रार्थना पत्रों में 48 का निस्तारण

बहराइच : जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले तहसील दिवस की कड़ी में जनता की समस्याओं से अधिकारी रूबरू हुए। जिलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में कैसरगंज में आयोजित तहसील दिवस में 163 प्रार्थना-पत्र आए, इनमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में तहसील सदर में 67 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें चार का निस्तारण मौके पर किया। उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवसों में नानपारा में 117 के सापेक्ष 10 एवं महसी में 49 के सापेक्ष दो प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी ने आठ लोगों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के चेकों का वितरण किया।

जिलाधिकारी अभय के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में विकलांग प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के तत्वावधान में आयोजित शिविर के माध्यम से 28 विलांगजनों को विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी किये गए। तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी जेपी ¨सह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार भदौरिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों से संबंधित प्रार्थनापत्र लंबित हैं, वे अविलंब निस्तारित कर आख्या तहसील को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि निस्तारण इस प्रकार से किया जाय कि फरियादी पूरी तरह से संतुष्ट हो। तहसील दिवस के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केबी जैन, पीडी डीआरडीए रजत यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सदर तहसील में सिविल लाइंस निवासी रोहित कुमार शुक्ल ने शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तेजवापुर में लेखाकार के पद पर वह कार्यरत था। बाद में इनकी संविदा कूटरचित तरीके से समाप्त कर दी गई। प्रकरण न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके, बेसिक शिक्षा कार्यालय ने इस पद पर रिक्ति का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इस पद पर जारी किए गए विज्ञापन को रद्द किया जाए। सदर तहसील व गिलौला थाना क्षेत्र के कुसौर ग्रामपंचायत निवासी पेशकार, घनश्याम, बृजेश कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार व शिव प्रसाद ने भी शिकायती पत्र दिया। कब्जा हटवाने की मांग की। तहसील कैसरगंज अंतर्गत मृतक अयोध्या प्रसाद इमलिया की लाभार्थी सुनीता उर्फ शिव कुमारी, मृतक राजू पुत्र बहेतु गुलरिहा गाजीपुर हुजूरपुर की लाभार्थी सोनीदेवी, मृतक कृष्ण कुमार दुजईपुरवा शिवराजपुर फखरपुर की लाभार्थी सुमन कुमारी, मृतक स्वामी दयाल मंझारा तौंकली की लाभार्थी राजरानी उर्फ राजदेई, मृतक सजमुद्दीन कन्दैला की लाभार्थी उसमा बेगम, मृतक मनाजिर हुसैन कटरा दक्षिणी की लाभार्थी मेहरजहां, मृतक वंशराज रामपुर प्रेमीदास कुट्टी की लाभार्थी रामजियाई एवं मृतक बदलू ग्राम बौंवा भंगहा की लाभार्थी ननका को जिलाधिकारी अभय ने कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच-पांच लाख रुपये धनराशि के चेक का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी