उफ! राजधानी को जोड़ने वाली सड़क का ये हाल

बहराइच : नगर के किसान डिग्री कॉलेज के पास मंदिर के सामने वाली सड़क की हालत जर्जर है। नाजिरपुर नई बस्त

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 09:48 PM (IST)
उफ! राजधानी को जोड़ने वाली सड़क का ये हाल

बहराइच : नगर के किसान डिग्री कॉलेज के पास मंदिर के सामने वाली सड़क की हालत जर्जर है। नाजिरपुर नई बस्ती की यह सड़क नगर को राजधानी लखनऊ से जोड़ती है। मुख्य रूप से तिकोनी बाग पुलिस चौकी से केडीसी के सामने मंदिर तक का लगभग दो सौ मीटर हिस्सा अक्सर गड्ढों में तब्दील हो जाता है। इतने हिस्से में गड्ढों की भरमार है।

हालत इतनी खस्ता है कि इस सड़क पर चलना ही मुश्किल है। पिछले पांच सालों में इस सड़क की मरम्मत अनेक बार अस्थायी रूप से हुई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों को पत्थरों के टुकड़े डाल कर भर दिया जाता है, लेकिन कामचलाऊ मरम्मत ज्यादा दिन नहीं चलती है। चूंकि यह सड़क राजधानी लखनऊ को जाती है इसलिए इस पर बस व ट्रक जैसे भारी वाहनों का दबाव बनाव रहता है। ट्रांसपोर्ट एरिया होने के कारण सवारी जीप व टैंपो का भी आना जाना लगता रहता है। क्षेत्रीय नागरिको ने सड़क के इस हिस्से की टिकाऊ मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने कहा कि सड़क की मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी